news दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक इतना खराब हो चुका है कि यह किसी भी स्वस्थ व्यक्ति की जान लेने के लिए काफी है। एक्यूआई पर निगरानी रखने वाली संस्था IQ Air के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली (एक्यूआई: 556) पहले स्थान पर है। दुनिया के टॉप टेन वायु प्रदूषण वाले शहरों में भारत के तीन शहर हैं। इसमें कोलकाता चौथे तो मुंबई छठे स्थान पर है। दिल्ली में प्रदूषण के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा है- 'इस स्थिति में लोग कैसे जिंदा रहेंगे?' चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा है कि आप देख रहे हैं स्थिति कितनी खतरनाक है। हमें घरों पर भी मास्क लगाकर बैठना पड़ रहा है। जरूरी है तो लॉकडाउन लगाइए। सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण पर आपात बैठक बुलाई है। news