अमर उजाला
Tue, 5 April 2022
फाल्गुनी शाह, न्यूयॉर्क में रहने वालीं एक भारतीय गायिका हैं
फाल्गुनी शाह को बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 से नवाजा गया है
इससे पहले, फालू बाजार नामक उनके एल्बम को ग्रैमी अवॉर्ड्स के 2018 संस्करण में नामांकित किया गया था
साल 2000 में फाल्गुनी भारत से शिफ्ट हो गईं और फिर उन्होंने बोस्टन बेस्ड इंडो अमेरिकन बैंड करिश्मा को ज्वाइन किया जिसमें वह लीड वोकलिस्ट थीं
बोस्टन में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में 2 साल का भारतीय संगीत व्याख्यान पूरा करने के बाद, फाल्गुनी न्यूयॉर्क चली गईं जहां उन्होंने उसी नाम का अपना बैंड बनाया
ये हैं भारत के 5 सबसे अनोखे रेलवे स्टेशन