news
कंगना रनौत के 2014 में देश को आजादी मिलने वाले बयान पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखा हमला बोला है।
डॉ. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में लिखा है- 'शहीदों की जान जिसे भीख लगती है, फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है।'
एक ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा है एक नया इतिहास लिखा जाएगा, आजादी को भीख बताया जाएगा।
कंगना के बयान पर भाजपा सांसद वरुण गांधी व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने हमला बोला था। वरुण ने कहा था- मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?
भारत में 5 सबसे सस्ती 7 सीटर कार