अमर उजाला
Fri, 10 December 2021
लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को शादी रचाई
तेजस्वी की सगाई और शादी का ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ
तेजस्वी यादव ने दिल्ली की रहने वाली एलेक्सिस से शादी रचाई, दोनों ही एक दूसरे को 6 साल से जानते हैं
शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई, खबरों के मुताबिक एलेक्सिस उर्फ राशेल गोडिन्हो का नाम अब राजेश्वरी यादव हो गया है
तेजस्वी की दुल्हनिया एलेक्सिस दिल्ली की रहने वाली हैं
खबरों के मुताबिक एलेक्सिस ने Barclays के साथ काफी समय तक काम किया
एलेक्सिस, तेजस्वी के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थीं, सूत्रों की मानें, बीते 6 साल से दोनों की काफी मुलाकातें हुईं
इस खास समारोह में तेजस्वी और एलेक्सिस के सगे-संबंधी ही ज्यादातर दिखाई दिए
शादी के वेन्यू को पिंक और ब्लू कलर की थीम से सजाया गया
लाखों रूपये में बिकता है ये फल