ऑपरेशन सिंधू: इस्राइल-ईरान से वापस आए लोगों के चेहरे पर दिखा सुकून इस्राइल और ईरान के बीच बीते 10 दिनों से जारी सैन्य संघर्ष के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया हुआ है इस ऑपरेशन के तहत मंगलवार सुबह कुछ और यात्रियों को लेकर विशेष विमान ईरान के मशहद शहर से दिल्ली पहुंचा इससे पहले, सोमवार रात को ईरान से एक विशेष विमान 291 नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा था संकटग्रस्त ईरान से महफूज वापसी के बाद भारतीयों की खुशी देखते ही बन रही थी। एयरपोर्ट पर अपनों से मिलकर उनके चेहरे खिल उठे ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 2003 से अधिक भारतीय नागरिकों को ईरान से भारत वापस लाया जा चुका है ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया ऑपरेशन सिंधू