अमर उजाला
Mon, 27 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर खास अंदाज में नजर आए।
उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट और लाल-पीले रंग का साफा पहना।
उन्होंने विशेष अवसरों पर चमकीला और रंग-बिरंगा साफा पहनने की अपनी परंपरा को जारी रखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्तव्य पथ से देश को स्वच्छता का संदेश दिया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अगुआनी करते वक्त उन्हें रास्ते में कुछ पड़ा हुआ मिला।
पीएम मोदी ने उसे तुरंत ही उठाकर पास खड़े सुरक्षाकर्मी को दे दिया।
हजारों लोगों की मौजूदगी में इस कदम ने सार्वजनिक स्थानों को साफ बनाए रखने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व की अहमियत समझाई।
इससे पहले बीते दिन कई पड़ोसी देशों के नेताओं ने 76वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी। इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन नेताओं के देशों के साथ संबंधों और मित्रता को दर्शाते हुए संदेश भेजे।
2004 से अब तक किन क्रिकेटर्स को मिला पद्म श्री सम्मान, जानिए