J&K Weather: मन मोह लेंगी जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती बयां करती ये तस्वीरें दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई, जिससे सुहावना हो गया। जम्मू-कश्मीर में भी बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं, इससे पहले मंगलवार को दूसरे दिन अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी रही। जम्मू-कश्मीर के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई, इससे मई महीने में तपिश की बजाय ठंडक का अहसास हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में मौसम में आए बदलाव से दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है, कई हिस्सों में पारा सामान्य से 14 डिग्री तक गिर गया है। विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग के अलावा जोजीला, पीरपंजाल, साधना टाॅप, माछिल, गुरेज के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। पुंछ जिले के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पहाड़ों पर बर्फ गिरी है। पहलगाम में दिन का तापमान सामान्य से 8.0 डिग्री गिरकर 10.9 और गुलमर्ग में सामान्य से 5.6 डिग्री गिरकर 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। व्