Delhi Metro Job: दिल्ली मेट्रो में मैनेजर बनने का मौका, सैलरी 1.65 लाख तक! दिल्ली मेट्रो में जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं सामान्य पदों के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष, PRCE के लिए 55-62 वर्ष निर्धारित है PRCE के माध्यम से नियुक्ति होने पर मासिक वेतन 1,65,900 रुपये तक होगा डेप्यूटेशन तहत नियुक्ति होने पर मूल विभाग का वेतन और प्रतिनियुक्ति भत्ता दोनों मिलाकर सैलरी मिलेगी सरकारी या PSU में स्तर-14 (CDA) पर कार्यरत IRS/पूर्व-IRS अधिकारी और नॉन-फंक्शनल SAG अधिकारी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं चयन प्रक्रिया डेप्यूटेशन और पोस्ट रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल एंगेजमेंट (PRCE) के आधार पर होगी इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2 पदों को भरना है उम्मीदवारों को फॉर्म भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर स्पीड पोस्ट से डीएमआरसी के पते पर भेजना होगा .