मेट्रो में 3 लाख रुपये की नौकरी पर भर्ती शुरू

अमर उजाला

Wed, 31 May 2023

Image Credit : FREE PIC

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने दो बड़े अहम पदों पर भर्ती निकाली है।

Image Credit : FREE PIC

डीएमआरसी के अनुसार एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और जनरल मैनेजर (बिज़नेस डेवलपमेंट) पद पर भर्ती होनी है।

Image Credit : Free Pic

आवेदन को डाक द्वारा कार्यकारी निदेशक (एचआर) के नाम बाराखंबा वाले पते पर भेजना होगा। 

Image Credit : FREE PIC

वहीं आवेदन को ईमेल dmrc.rectt@gmail.com के माध्यम से भी भेजा जा सकता है।

Image Credit : Amar Ujala

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Image Credit : Free Pic

आयु सीमा की बात करें तो सीधी भर्ती के आधार पर अधिकतम आयु सीमा 59 वर्ष तो प्रतिनियुक्ति के आधार पर 55 वर्ष है।

Image Credit : Free Pic

उम्मीदवार का चयन होने पर प्रति माह तीन लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा।

Image Credit : Free Pic

शैक्षणिक योग्यता में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने BE/B.Tech (सिविल) के साथ स्नातक किया होना चाहिए। 

Image Credit : Free Pic

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार को 1 वर्ष की अवधि के लिए लगाया जाएगा।

Image Credit : Free Pic

राज्य लोक सेवा आयोग में नौकरी का सुनहरा मौका

TNPSC WEBSITE
Read Now