जानें किन सरकारी विभागों में निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
अमर उजाला
Sun, 27 October 2024
Image Credit : Freepik
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 नवंबर, 2024
योग्यताएं : एमबीबीएस व अन्य निर्धारित पात्रताएं
यहां आवेदन करें : itbpolice.nic.in
Image Credit : Freepik
राष्ट्रीय आवास बैंक में अवसर 38 पद
प्रबंधक और उप-प्रबंधक के पदों पर आवेदन आमंत्रित
आवेदन की अंतिम तिथि: 01 नवंबर, 2024
आयु-सीमा: न्यूनतम उम्र 23 वर्ष व अधिकतम उम्र 35 वर्ष
यहां आवेदन करें: nhb.org.in
Image Credit : Freepik
आईआईटी, हैदराबाद में मौके 31 पद
ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर निकली भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर, 2024
योग्यताएं: स्नातक/स्नाकोत्तर व अन्य निर्धारित पात्रताएं
यहां आवेदन करें: iith.ac.in
Image Credit : Freepik
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 135 पद
अप्रेंटिसशिप के लिए करें आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अक्तूबर, 2024
स्टाइपेंड : रुपये 9,000 से लेकर रुपये 15,000 प्रतिमाह निर्धारित
यहां आवेदन करें : aai.aero
Image Credit : Freepik
MPPGCL ने जारी किया विज्ञापन 36 पद
अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य अभ्यर्थी करें अप्लाई
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 नवंबर, 2024
स्टाइपेंड: रुपये 7,700 से लेकर रुपये 8,050 रुपये निर्धारित
यहां आवेदन करें: mppgcl.mp.gov.in
Image Credit : Freepik
CERCIND में आवेदन आमंत्रित 22 पद
उप-प्रमुख, सहायक-प्रबंधक व अन्य पद रिक्त
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 नवंबर, 2024
वेतनमान: रुपये 35,400 से लेकर रुपये 2,15,900 प्रतिमाह निर्धारित
यहां आवेदन करें: cercind.gov.in
Image Credit : Freepik
क्षेत्रीय जैव-प्रौद्योगिकी केंद्र : कुलसचिव और तकनीकी सहायक का पद खाली।
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 दिसंबर, 2024
यहां आवेदन करें: rcb.res.in
Image Credit : Freepik
भांडागारण विकास और विनियामक प्राधिकरण : निजी सचिव का पद रिक्त।
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 नवंबर, 2024
यहां आवेदन करें: : nwdra.gov.in
Image Credit : Freepik
बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती, बीटेक-एमटेक वालों के लिए मौका