Urdu Poetry: किस ने पाया सुकून दुनिया में, ज़िंदगानी का सामना कर के

अमर उजाला काव्य डेस्क, नई दिल्ली 

Image Credit :

किस ने पाया सुकून दुनिया में
ज़िंदगानी का सामना कर के
- राजेश रेड्डी   

Image Credit :

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर
सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना
- साहिल सहरी नैनीताली

Image Credit :

मुझ से तू पूछने आया है वफ़ा के मअ'नी
ये तिरी सादा-दिली मार न डाले मुझ को
- क़तील शिफ़ाई

Image Credit :

दोस्तो तुम से गुज़ारिश है यहाँ मत आओ
इस बड़े शहर में तन्हाई भी मर जाती है
- जावेद नासिर  

Image Credit :

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तिरा ख़याल भी
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी
- परवीन शाकिर

Image Credit :

हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
- साहिर लुधियानवी

Image Credit :

Urdu Poetry: मुझ को आदत है मुस्कुराने की

Read Now