Urdu Poetry: मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ

अमर उजाला काव्य डेस्क, नई दिल्ली 

Image Credit :

मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ
तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या
- अदा जाफ़री  

Image Credit :

आप के बा'द हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
- गुलज़ार  

Image Credit :

मुझे भी लम्हा-ए-हिजरत ने कर दिया तक़्सीम
निगाह घर की तरफ़ है क़दम सफ़र की तरफ़
- शहपर रसूल    

Image Credit :

परेशानी अगर है तो परेशानी का हल भी है
परेशाँ-हाल रहने से परेशानी नहीं जाती
- अबरार अहमद काशिफ़

Image Credit :

ज़िंदगी की ज़रूरतों का यहाँ
हसरतों में शुमार होता है
- अनवर शऊर  

Image Credit :

कटी है उम्र बस ये सोचने में
मिरे बारे में वो क्या सोचता है
- फ़हमी बदायूंनी  

Image Credit :

Urdu Poetry: मैं बहर-हाल किताबों में मिलूँगा तुम को

Read Now