Parveen Shakir best shayari: वो मुझ को छोड़ के जिस आदमी के पास गया

अमर उजाला

Mon, 27 October 2025

Image Credit : social media

अब तो इस राह से वो शख़्स गुज़रता भी नहीं
अब किस उम्मीद पे दरवाज़े से झाँके कोई

Image Credit : social media

वो मुझ को छोड़ के जिस आदमी के पास गया
बराबरी का भी होता तो सब्र आ जाता

Image Credit : social media

लड़कियों के दुख अजब होते हैं सुख उस से अजीब
हँस रही हैं और काजल भीगता है साथ साथ
Image Credit : social media
काँप उठती हूँ मैं ये सोच के तन्हाई में
मेरे चेहरे पे तिरा नाम न पढ़ ले कोई
 
Image Credit : social media

कल रात जो ईंधन के लिए कट के गिरा है
चिड़ियों को बहुत प्यार था उस बूढे शजर से

Image Credit : social media

उस के यूँ तर्क-ए-मोहब्बत का सबब होगा कोई
जी नहीं ये मानता वो बेवफ़ा पहले से था

Image Credit : social media

कमाल-ए-ज़ब्त को ख़ुद भी तो आज़माऊँगी
मैं अपने हाथ से उस की दुल्हन सजाऊँगी
 
Image Credit : social media

Urdu Poetry: हैरत में हूँ ये किस का मुझे इंतिज़ार है

Read Now