Hindi Shayari: मिज़ाज पूछते और इलाज बताते शेर

अमर उजाला

Mon, 13 October 2025

Image Credit : social media


उर्दू अदब

पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा 
कितना आसान था इलाज मिरा 

~ फ़हमी बदायूनी
 

Image Credit : social media


उर्दू अदब

तंदुरुस्ती से तो बेहतर थी मिरी बीमारी 
वो कभी पूछ तो लेते थे कि हाल अच्छा है 

~ हफ़ीज़ जौनपुरी
 

Image Credit : social media

आज उस ने हँस के यूँ पूछा मिज़ाज 
उम्र भर के रंज-ओ-ग़म याद आ गए 

~ एहसान दानिश

Image Credit : social media

तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मिरी तरह तिरा दिल बे-क़रार है कि नहीं

~ कैफ़ी आज़मी

Image Credit : social media

आज उस ने हँस के यूँ पूछा मिज़ाज 
उम्र भर के रंज-ओ-ग़म याद आ गए 

~ एहसान दानिश

Image Credit : social media

तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मिरी तरह तिरा दिल बे-क़रार है कि नहीं

~ कैफ़ी आज़मी
 
Image Credit : social media

Urdu Poetry: नहीं दुनिया को जब पर्वा हमारी तो फिर दुनिया की पर्वा क्यूँ करें हम

Read Now