Cyclone Biporjoy: जानें तूफ़ान के बारे में शायरों ने क्या कहा है

Cyclone Biporjoy: जानें तूफ़ान के बारे में शायरों ने क्या कहा है 

Image Credit :

वैसे तो इक आँसू ही बहा कर मुझे ले जाए
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता
- वसीम बरेलवी 

Image Credit :

थमे आँसू तो फिर तुम शौक़ से घर को चले जाना
कहाँ जाते हो इस तूफ़ान में पानी ज़रा ठहरे
- लाला माधव राम जौहर 

Image Credit :

आने वाले किसी तूफ़ान का रोना रो कर
ना-ख़ुदा ने मुझे साहिल पे डुबोना चाहा
- हफ़ीज़ जालंधरी

Image Credit :

जहाँ दरिया कहीं अपने किनारे छोड़ देता है
कोई उठता है और तूफ़ान का रुख़ मोड़ देता है
- वसीम बरेलवी 

Image Credit :

Urdu Poetry: इस गर्मी में दरख़्तों के नाम कुछ शेर

Read Now