नीसा देवगन की टोंड बॉडी का राज टोंड बॉडी के लिए नीसा ट्रेडमिल पर रनिंग करके कैलोरी बर्न करती हैं साथ ही नीसा को स्विमिंग करना पसंद है, वह खाली वक्त में तैराकी करती हैं स्ट्रेंथ और बैलेंस को मजबूत करने के लिए नीसा पिलेट्स करती हैं नीसा योग और स्पिन क्लासेज लेती हैं नीसा दिन की शुरुआत 2-3 ग्लास गर्म पानी खाली पेट पीकर करती हैं नाश्ते में उबले अंडे, ओटमील और फल खाती है लाइफस्टाइल