अजय देवगन और काजोल का घर अंदर से दिखता है इतना भव्य अजय देवगन और काजोल मुंबई के जुहू में आलीशान घर में रहते हैं, जिसका नाम शिव शक्ति है उनके घर की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये बताई जाती है घर का लिविंग एरिया सफेद थीम पर है, जिसमें सोफा, सेंटर टेबल और डेकोरेटिव पीसेज सजे हैं डाइनिंग एरिया भी काफी लग्जरी है, जहां व्हाइट टेबल पर सफेद कुशन के साथ कुर्सियां लगी हैं घर में इनडोर जिम और बड़ी सी बालकनी है, जिसमें पौधे लगाए गए हैं काजोल और अजय के घर का एंट्रेंस काफी भव्य और शानदार है लाइफस्टाइल