अमर उजाला
Wed, 4 December 2024
यदि आप नहीं चाहते कि आपके महंगे ऊनी कपड़ों की चमक खोए, तो उन्हें धोते समय कुछ बातों का ध्यान रखें
सामान्य डिटर्जेंट ऊन के रेशों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, ऐसे में स्पेशल वूलन डिटर्जेंट का उपयोग करें
गर्म पानी से यदि आप ऊनी कपड़ों को धोएंगे तो इससे ऊन के रेशे सिकुड़ने लगेंगे
ऊनी कपड़ों को हमेशा हाथ से ही धोना चाहिए, मशीन से धोने पर इनकी चमक जाने लगती है
ऊनी कपड़ों को हमेशा हल्के हाथ से धोना चाहिए, इन्हें धोते समय मरोड़े नहीं
धूप में ऊनी कपड़े सुखाने से इनकी चमक खोने लगती है, यदि धूप में सुखा रहे हैं तो इन्हें पहले उल्टा कर दें
रोज जलाएं एक कपूर, होंगे कई फायदे