लिविंग रूम से डाइनिंग रूम तक ऐसा है मलाइका अरोड़ा का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में मलाइका अरोड़ा का आलीशान घर है मलाइका ने अपने घर की सजावट पेस्टर कलर से कराई है घर की दीवारों पर कारीगरी और छोटे आर्टपीस से रौनक बढ़ाई गई है मलाइका के किचन में खूबसूरत वुडन वर्क किया गया है एक्ट्रेस का बेडरूम भी काफी खूबसूरत और सहज तरीके से सजाया गया है मलाइका अरोड़ा के घर का कोना-कोना उनके ग्लैमर्स लाइफस्टाइल को दर्शाता है लाइफस्टाइल