Gen Z की 5 अच्छी आदतें जो बदल देंगी जिंदगी जिम, योग, डांस या रनिंग जेन जी की रूटीन का हिस्सा है। जेन जी प्रोसेस्ड फूड की जगह होलसम और न्यूट्रीशस डाइट अपनाते हैं। वह घर के खाने को प्राथमिकता देते हैं इस जनरेशन ने मेडिटेशन, थेरेपी और जर्नलिंग को अपनाया है। उनका स्ट्रेस मैनेजमेंट पर फोकस रहता है। ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल। प्लास्टिक कम करना और रीसायकल की आदत। नई स्किल्स और ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए खुद को बेहतर बनाना। पढ़ाई, जॉब और पर्सनल लाइफ में बैलेंस रखना। टाइम मैनेजमेंट को प्राथमिकता। नए शहर, संस्कृतियों और अनुभवों को एक्सप्लोर करना। लाइफस्टाइल