फिट रहने के लिए क्या खाते हैं शुभमन गिल पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले शुभमन गिल खाने के शौकीन हैं शुभमन गिल को परांठे और मक्खन पसंद है लेकिन फिट रहने के लिए वह एक संतुलित डाइट फॉलो करते हैं शुभमन गिल नाश्ते में अक्सर उबले अंडे और आमलेट खाना पसंद करते हैं और ताजे फलों का खूब सेवन करते हैं लंच में दाल चावल और रोटी खाते हैं हालांकि वह ग्लूटेन फ्री रोटी का ही सेवन करते हैं रात के खाने में शुभमन हल्का भोजन लेते हैं वह सब्जियों के साथ लैंब पसंद करते है अपने चीट डे पर शुभमन शहद के पैनकेक्स खाते हैं लाइफस्टाइल