तरबूज काटने का सबसे आसान तरीका तरबूज को सही तरीके से काटना चाहते हैं तो पहले तरबूज का आधा हिस्सा काटें दो भागों में तरबूज बांटकर दोनों हिस्सों को अलग-अलग काटें हर हिस्से को लंबाई में स्लाइस करें फिर चौकोर टुकड़ों में काट लें। अब आपको हर स्लाइस में बीज नजर आएगा कांटे वाली चम्मच या चाकू की नोक से तरबूज के स्लाइस से बीज अलग कर लें लाइफस्टाइल