अमर उजाला
Mon, 11 April 2022
घड़े के पानी को अमृत के सामान माना जाता है क्योंकि इससे मिलने वाले फायदे अमृत मिलने के सामान हैं
मिट्टी के घड़े का पानी क्षारीय पानी की अम्लता के साथ प्रभावित होकर, उचित पीएच संतुलन प्रदान करता है
कई डॉक्टर प्रेग्नेंट लेडीज़ को फ्रिज में रखा ठंडा पानी पीने की सलाह नहीं देते हैं इसकी जगह मिट्टी के घड़े में रखे पानी को पीना चाहिए
मिट्टी के घड़े के पानी से कब्ज भी नहीं होती है जिस कारण स्किन पर ग्लो बना रहता है
बिना एक्सरसाइज के ऐसे घटाएं वजन