अमर उजाला
Tue, 10 May 2022
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनका ब्रश करने का तरीका ठीक नहीं होता और इसी वजह से उन्हें मुंह में होने वाली कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है
चलिए जानते हैं सही तरीके से ब्रश न करने की आदत आपको किन किन बीमारियों के खतरे में डाल सकती है
रोजाना सही ढंग से ब्रश न करने की आपकी आदत आपके दांतों के साथ साथ आपके मसूड़ों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है
सही तरीके से ब्रश न करने से पेरियोडोंटाइटिस बीमारी में दांत झड़ने तक की नौबत आ सकती है
जिन लोगों को डिमेंशिया नामक बीमारी होती है उसके पीछे का कारण अक्सर दांतों की खराब दशा ही होती है
जरूर खाएं खाली पेट इलाइची