'अटेंशन स्पैन' अच्छा रखने के लिए रोज करें ये चार काम
अमर उजाला
Thu, 20 November 2025
Image Credit : Freepik.com
आज के डिजिटल युग में, हमारा अटेंशन स्पैन तेजी से घट रहा है।
Image Credit : Freepik.com
ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए रोजाना ये चार आसान काम किए जा सकते हैं।
Image Credit : adobe stock images
माइंडफुल मेडिटेशन
रोजाना केवल 5 से 10 मिनट के लिए माइंडफुलनेस मेडिटेशन का अभ्यास करें। यह आपके मस्तिष्क को वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करने का प्रशिक्षण देता है।
Image Credit : adobe
डिजिटल डिटॉक्स ब्रेक
काम करते समय हर 45 से 60 मिनट बाद 5 मिनट का छोटा ब्रेक लें। इस दौरान फोन या किसी भी स्क्रीन को न देखें। खिड़की से बाहर देखें, या टहलें। यह मस्तिष्क को रीसेट करता है।
Image Credit : Freepik.com
पोमोडोरो तकनीक का उपयोग
यह तकनीक आपको 25 मिनट तक पूरी एकाग्रता से काम करने और फिर 5 मिनट का ब्रेक लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। इससे ध्यान भटकता नहीं है।
Image Credit : adobe
मल्टीटास्किंग से बचें
एक समय में केवल एक ही काम करने की आदत डालें । जब आप एक काम पूरा कर लेते हैं, तभी दूसरा शुरू करें। इससे मस्तिष्क की एकाग्रता की मांसपेशी मजबूत होती है।