रात में सोने से पहले कर लें ये काम, अगले दिन रहेंगे एनर्जेटिक

अमर उजाला

Tue, 2 December 2025

Image Credit : Freepik.com

अक्सर हम सुबह उठते ही थकान और आलस महसूस करते हैं, भले ही हमने पूरी नींद क्यों न ली हो। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक है हमारा गलत 'नाइट रूटीन'।
 

Image Credit : Freepik

एक शानदार और ऊर्जावान सुबह की शुरुआत पिछली रात की अच्छी आदतों से होती है।

Image Credit : Adobe stock

अगर आप अगले दिन फुल एनर्जी के साथ काम करना चाहते हैं, तो सोने से पहले ये काम जरूर करें।

Image Credit : Adobe Stock

डिजिटल डिटॉक्स

सोने से कम से कम एक घंटा पहले मोबाइल, टीवी और लैपटॉप से दूरी बना लें। स्क्रीन की 'ब्लू लाइट' दिमाग को जगाए रखती है और गहरी नींद आने में बाधा डालती है।
Image Credit : Freepik.com

रात में ही अगले दिन के कपड़े निकाल लें और जरूरी कामों की एक 'To-Do List' बना लें। इससे दिमाग शांत होकर सोता है।

Image Credit : Adobe Stock

पैरों की सफाई और मालिश

दिन भर की भागदौड़ का असर हमारे पैरों पर पड़ता है। सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से धोएं और तलवों की हल्का तेल लगाकर मालिश करें।

 
Image Credit : adobe stock

ठंड में वजन घटाने के लिए रोजाना करें ये चार काम

Freepik.com
Read Now