अमर उजाला
Fri, 23 May 2025
ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जिसका जोखिम सभी उम्र के लोगों में देखा जा रहा है।
कहीं आपके ब्रेन में भी तो ट्यूमर नहीं है? इसकी शुरुआत में ही कैसे पहचान करें?
ब्रेन ट्यूमर का शुरुआत में पहचान करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसके लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं।
हालांकि लगातार और असामान्य सिरदर्द, विशेषतौर पर सुबह उठते समय तेज सिरदर्द होता है तो अलर्ट हो जाएं।
धुंधला दिखना या दो-दो चीजें दिखना (डबल विजन) भी ब्रेन की समस्याओं का संकेत हो सकता है।
बिना किसी स्पष्ट कारण के उल्टी या मतली आना भी अच्छे संकेत नहीं हैं।
संतुलन बिगड़ना और चलने में कठिनाई, चलते वक्त लड़खड़ाना मस्तिष्क की समस्याओं-ट्यूमर का इशारा हो सकता है।
गर्मियों में कौन सा फल खाने के क्या फायदे हैं?