माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के आसान तरीके

अमर उजाला

Fri, 9 January 2026

Image Credit : Freepik.com

माइग्रेन का दर्द सामान्य सिरदर्द से कहीं अधिक तीव्र और कष्टदायक होता है, जो अक्सर सिर के एक हिस्से में तेज 'थ्रॉबिंग' या धक-धक के अहसास के साथ आता है।

Image Credit : Freepik.com

इसे प्रबंधित करने के लिए दवाओं के साथ-साथ कुछ प्राकृतिक और जीवनशैली से जुड़े तरीके बेहद प्रभावी साबित होते हैं।

Image Credit : Adobe stock photos

अंधेरे और शांत कमरे में आराम

माइग्रेन के दौरान व्यक्ति प्रकाश और शोर के प्रति संवेदनशील हो जाता है। दर्द शुरू होते ही एक शांत और अंधेरे कमरे में लेटना मस्तिष्क की नसों को शांत करने में मदद करता है।
Image Credit : Freepik.com

कोल्ड या हॉट कंप्रेस

गर्दन के पीछे बर्फ की सिकाई करने से रक्त प्रवाह धीमा होता है और सूजन कम होती है, जिससे दर्द में राहत मिलती है। कुछ लोगों को गर्म पानी की सिकाई से भी मांसपेशियों के तनाव में आराम मिलता है।
Image Credit : Freepik.com

हाइड्रेशन और अदरक की चाय

डिहाइड्रेशन माइग्रेन का एक बड़ा ट्रिगर है। पर्याप्त पानी पिएं। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो माइग्रेन के दौरान होने वाली मतली और दर्द को कम करने में मदद करते हैं।
Image Credit : Adobe Stock

मैग्नीशियम युक्त आहार

बादाम, कद्दू के बीज और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें, क्योंकि मैग्नीशियम की कमी अक्सर माइग्रेन का कारण बनती है।
Image Credit : Adobe Stock

सुझाव

अपने ट्रिगर्स (जैसे तेज गंध, तनाव या नींद की कमी) को पहचानें और एक 'माइग्रेन डायरी' बनाए रखें।
Image Credit : Freepik.com

आपको थायरॉइड तो नहीं? जान लीजिए इसके लक्षण

Freepik
Read Now