अमर उजाला
Sat, 31 January 2026
सूखे मेवों को सीधे खाने की तुलना में भिगोकर खाना आयुर्वेद और विज्ञान दोनों में अधिक लाभकारी माना जाता है।
भिगोने की प्रक्रिया से मेवों में मौजूद 'फाइटिक एसिड' और एंजाइम इनहिबिटर्स निकल जाते हैं, जो पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डालते हैं।
बादाम के छिलके में टैनिन होता है जो पोषक तत्वों को रोकता है। भिगोने से छिलका आसानी से उतर जाता है और शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन-E और ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलता है।
स्ट्रेस-एंग्जाइटी हो तो क्या करें?