घंटों कुर्सी पर बैठने की है आदत तो जरूर बरतें ये सावधानी

अमर उजाला

Sun, 25 January 2026

Image Credit : Adobe

आधुनिक जीवनशैली में घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करना एक 'साइलेंट किलर' की तरह है, जिसे हेल्थ एक्सपर्ट्स 'सिटिंग डिजीज' भी कहते हैं। 

Image Credit : Freepik.com

लंबे समय तक गतिहीन बैठने से न केवल रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है, बल्कि यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी सुस्त कर देता है।

Image Credit : Freepik.com

90-90-90 का नियम

बैठते समय आपके कूल्हे, घुटने और टखने तीनों 90 डिग्री के कोण पर होने चाहिए। अपनी पीठ को सीधा रखें और स्क्रीन को आंखों के स्तर पर रखें।

Image Credit : Adobe Stock

सक्रिय ब्रेक 

हर 30 से 45 मिनट में अपनी कुर्सी से उठें और 2-5 मिनट के लिए टहलें या स्ट्रेचिंग करें। यह ब्लड सर्कुलेशन को सुचारू रखने और नसों की जकड़न को रोकने के लिए जरूरी है।
Image Credit : Adobe

हाइड्रेशन और मुद्रा

पर्याप्त पानी पिएं, जिससे आपको बार-बार उठना पड़े। पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से बचें, क्योंकि यह रक्त प्रवाह को बाधित करता है और नसों की समस्या पैदा कर सकता है।

Image Credit : freepik.com

ल्यूम्वर सपोर्ट

अपनी कुर्सी के निचले हिस्से में एक छोटा तकिया या रोल रखें जो आपकी रीढ़ के प्राकृतिक घुमाव को सहारा दे सके।

Image Credit : adobe

रोज एक कप लेमन टी मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

Freepik
Read Now