डायबिटी रोगियों को कैसे प्रभावित करता है प्रदूषण?

अमर उजाला

Wed, 19 November 2025

Image Credit : Freepik.com

वायु प्रदूषण, खासकर सूक्ष्म कण PM2.5, डायबिटीज के रोगियों के लिए एक बड़ा खतरा है। 

Image Credit : Adobe Stock

यह सिर्फ फेफड़ों को ही नहीं, बल्कि रक्त शर्करा के नियंत्रण को भी सीधे प्रभावित करता है।

Image Credit : Freepik.com

इंसुलिन प्रतिरोध में वृद्धि

प्रदूषित हवा में सांस लेने से शरीर में सूजन बढ़ जाती है। यह सूजन शरीर की कोशिकाओं को इंसुलिन के प्रति कम संवेदनशील बना देती है। इससे ब्लड शुगर का लेवल अनियंत्रित हो जाता है।
Image Credit : Freepik.com

हृदय रोगों का खतरा

डायबिटीज रोगियों में वैसे ही हृदय रोगों का जोखिम अधिक होता है। प्रदूषण के कण रक्तप्रवाह में मिलकर रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं, रक्त को गाढ़ा करते हैं और सूजन बढ़ाते हैं। 
Image Credit : Freepik.com

वायु प्रदूषण हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कई गुना बढ़ा देता है।

Image Credit : Adobe Stock

फेफड़ों की क्षमता

प्रदूषण फेफड़ों की कार्यक्षमता को कम करता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति घट जाती है और इंसुलिन प्रतिरोध बिगड़ता है। इसलिए डायबिटीज रोगियों को प्रदूषण में घर के अंदर रहने और मास्क पहनने की सलाह दी जाती है।
 
Image Credit : Freepik.com

क्या होते हैं साइनस के शुरुआती लक्षण?

Freepik.com
Read Now