अमर उजाला
Sat, 19 February 2022
सामग्री:
1 कप काजू, 1 कप बादाम, 8 ग्लास पानी, वनीला एसेंस और अपने पसंद का स्वीटनर
बादाम को रातभर पानी में डालकर रखें और सुबह उसे पानी से अच्छे से धोएं
अब काजू बादाम और 8 गिलास पानी को मिक्सी में डालें और अच्छे से पीस लें
अब रेशम के कपड़े में यह दूध को छान लें और बचे हुए बादाम काजू को बचा कर रख लें या फेक दें
अब छने दूध में वनीला एसेंस डालें और साथ ही अपने पसंद का स्वीटनर जैसे शहद मिला लें
अब आपका काजू बादाम दूध परोसने को तैयार है
जानिए कोमबूचा पीने के फ़ायदे