कान में पानी जानें क्या करें?

अमर उजाला

Thu, 18 September 2025

Image Credit : Freepik.com

नहाते या तैरते समय कान में पानी चला जाना एक आम समस्या है। हालांकि यह आमतौर पर गंभीर नहीं होता, लेकिन इससे कान में भारीपन, खुजली और सुनने में हल्की परेशानी हो सकती है। 
 

Image Credit : Freepik.com

अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए आइए जानते हैं कि ऐसे में क्या कर सकते हैं?

Image Credit : Freepik.com

सिर झुकाएं

जिस कान में पानी गया है, उस तरफ सिर को झुकाएं और हथेली से कान पर हल्का दबाव बनाकर छोड़ें। गुरुत्वाकर्षण की मदद से पानी बाहर निकल सकता है।

 
Image Credit : Freepik.com

इयरलोब (कान की निचली पाली) खींचें

सिर को झुकाकर अपने कान की निचली पाली को धीरे-धीरे खींचें और हिलाएं। इससे कान की नली सीधी होती है और पानी को बाहर निकलने में मदद मिलती है।

 
Image Credit : Freepik.com

ड्रायर का इस्तेमाल करें

हेयर ड्रायर को सबसे कम हीट और गति पर सेट करें और कान से लगभग एक फुट की दूरी पर रखकर हवा लगाएं। गर्म हवा पानी को सुखाने में मदद कर सकती है।

 
Image Credit : Adobe Stock

क्या न करें?

कान में पानी निकालने के लिए कभी भी रुई, चाबी या किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें। इससे कान के पर्दे को नुकसान पहुंच सकता है और पानी और अंदर जा सकता है।
 
Image Credit : Adobe Stock

अगर इन उपायों के बाद भी पानी बाहर न निकले या कान में दर्द शुरू हो जाए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
 

Image Credit : Freepik.com

नाश्ते में शामिल कर लें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगा वजन

instagram
Read Now