मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए दिनचर्या में शामिल करें ये आदत

अमर उजाला

Sat, 17 May 2025

Image Credit : freepik.com

आज की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद जरूरी है

Image Credit : Freepik.com

नियमित योग अभ्यास करना संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, ऐसे में इस अभ्यास को अपनी आदत में शामिल करें और दिनचर्या का हिस्सा बनाएं

Image Credit : Freepik.com

तनाव और चिंता में राहत

योग में ध्यान और श्वास नियंत्रण (प्राणायाम) के अभ्यास, जैसे अनुलोम-विलोम और भ्रामरी, मन को शांत करते हैं। ये अभ्यास तनाव को कम करने वाले हार्मोन कोर्टिसोल के स्तर को नियंत्रित करते हैं
Image Credit : Adobe stock photos

हैपी हार्मोन्स का रिलीज

योग और शारीरिक आसन, जैसे सूर्य नमस्कार, ताड़ासन और बालासन, शरीर में एंडोर्फिन और सेरोटोनिन जैसे हैपी हार्मोन्स को बढ़ाते हैं
Image Credit : Freepik

ओवरथिंकिंग पर नियंत्रण

अध्ययनों के अनुसार, योग और ध्यान ओवरथिंकिंग की समस्या को कम करने में प्रभावी होते हैं। माइंडफुलनेस मेडिटेशन और योग निद्रा जैसे अभ्यास दिमाग को वर्तमान में लाते हैं, जिससे अनावश्यक चिंताएं कम होती हैं
Image Credit : Freepik

कैसे शुरू करें?

रोजाना 20-30 मिनट योग करें। शुरुआत में किसी प्रशिक्षक की मदद ले सकते हैं। ध्यान, प्राणायाम और हल्के आसनों से इसकी शुरूआत कर सकते हैं
Image Credit : Freepik.com

इस बीज के पानी में छिपा है शुगर का कारगर इलाज

Freepik.com
Read Now