सर्दियों में गुड़ की चाय पीने के फायदे

अमर उजाला

Sat, 18 December 2021

Image Credit : istock

एनीमिया

गुड़ में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है और आयरन शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है इससे खून की कमी नहीं होती
Image Credit : istock

पाचन

इसमें ढेरों विटामिन और मिनरल्स होते हैं, गुड़ की चाय पीने से पाचन सिस्टम दुरुस्त रहता है और पेट में जलन से छुटकारा मिलता है
Image Credit : istock

थकावट

गुड़ की चाय ऊर्जा देती है और साथ ही शरीर में विटामिन की कमियों को भी दूर करती है
Image Credit : istock

मोटापा

चीनी से बॉडी में फैट जमा होता है जबकि चीनी की बजाय गुड़ का इस्तेमाल करने से आपका वेट कंट्रोल रहता है
Image Credit : istock

सर्दी

गुड़ की तासीर गर्म होती है, ये शरीर को गर्माहट देने और इम्यूनिटी बढ़ाने का जरिया माना जाता है
Image Credit : istock

माइग्रेन

अगर आपको माइग्रेन या फिर सिरदर्द हो तो गाय के दूध में गुड़ की चाय बनाकर पीनी चाहिए
Image Credit : istock

निखरी त्वचा

गुड़ का सेवन आपके इम्यून सिस्टम को बूस्ट करना है और पेट की समस्या को ख़त्म करता है जिसका प्रभाव आपकी त्वचा पर दिखता है
Image Credit : istock

शरीर में खून बढ़ाने वाले फूड्स

Istock
Read Now