अमर उजाला
Fri, 9 January 2026
क्या आपको भी अक्सर सिर में तेज दर्द होता है? कहीं ये माइग्रेन तो नहीं है?
माइग्रेन और सामान्य सिरदर्द को अक्सर लोग एक ही समझ लेते हैं, जबकि दोनों में काफी अंतर होता है।
माइग्रेन में दिमाग की नसों और केमिकल्स में बदलाव होता है।
माइग्रेन का दर्द अक्सर सिर के एक तरफ होता है, जबकि सामान्य सिरदर्द पूरे सिर या माथे में महसूस होता है।
माइग्रेन के साथ मतली, उल्टी और चक्कर आना आम लक्षण हैं।
एक महीने तक तली-भुनी चीजें न खाने के क्या फायदे हैं?