कच्ची हल्दी या पाउडर, दूध में क्या डालकर पीना अधिक फायदेमंद?

अमर उजाला

Tue, 25 November 2025

Image Credit : Freepik

सर्दियों में हल्दी वाला दूध पीने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यही वजह है कि इसे गोल्डन मिल्क भी कहते हैं, जो अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। 

Image Credit : Freepik.com

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि दूध में कच्ची हल्दी डालनाकर पीना बेहतर है या हल्दी पाउडर।

Image Credit : Freepik.com

तथ्यों के आधार पर, कच्ची हल्दी डालकर पीना अधिक फायदेमंद माना जाता है।

Image Credit : Freepik.com

करक्यूमिन की मात्रा

कच्ची हल्दी में सक्रिय यौगिक करक्यूमिन की मात्रा और उसकी गुणवत्ता, प्रोसेसिंग के बाद बने पाउडर की तुलना में अधिक अच्छी होती है। 
Image Credit : freepik.com

ताजापन और तेल

कच्ची हल्दी में उसके प्राकृतिक तेल बरकरार रहते हैं, जो करक्यूमिन के साथ मिलकर इसके लाभों को बढ़ाते हैं। पाउडर में ये तेल प्रोसेसिंग के दौरान लगभग नष्ट हो जाते हैं।
 
Image Credit : freepik

पाउडर भी है प्रभावी

अगर कच्ची हल्दी उपलब्ध न हो, तो हल्दी पाउडर भी एक अच्छा विकल्प है। इसका पूरा फायदा लेने के लिए, दूध में हल्दी पाउडर के साथ एक चुटकी काली मिर्च जरूर डालें।
 
Image Credit : adobe

डायबिटीज में नींबू पानी पीने के क्या लाभ हैं?

Adobe Stock
Read Now