पीएमएस के दर्द से परेशान हैं? अपनाएं ये घरेलू उपाय

अमर उजाला

Thu, 22 January 2026

Image Credit : Freepik.com

पीएमएस के दौरान होने वाला दर्द, चिड़चिड़ापन और ऐंठन महिलाओं के लिए हर महीने एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

Image Credit : Freepik.com

पीरियड्स शुरू होने से एक हफ्ते पहले शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव इसके मुख्य कारण होते हैं।

Image Credit : Freepik.com

अदरक और दालचीनी की चाय

अदरक में सूजनरोधी' गुण होते हैं जो गर्भाशय की मांसपेशियों के संकुचन को कम करते हैं। दालचीनी का सेवन दर्द और जी मिचलाने की समस्या को कम करने में सहायक है।
Image Credit : Freepik

गर्म सिकाई

पेट के निचले हिस्से पर हीटिंग पैड या गर्म पानी की बोतल से सिकाई करने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे ऐंठन में तुरंत राहत मिलती है।
 
Image Credit : Freepik.com

मैग्नीशियम और ओमेगा-3

अपनी डाइट में कद्दू के बीज, डार्क चॉकलेट और अखरोट शामिल करें। मैग्नीशियम मांसपेशियों को शांत करता है, जबकि ओमेगा-3 फैटी एसिड सूजन को कम करता है।
Image Credit : Freepik.com

हल्का व्यायाम और हाइड्रेशन

योग (जैसे भुजंगासन) और हल्की सैर करने से शरीर में 'एंडोर्फिन' रिलीज होते हैं, जो प्राकृतिक पेनकिलर का काम करते हैं। साथ ही, भरपूर पानी पीने से ब्लोटिंग (पेट फूलना) की समस्या कम होती है।
 
Image Credit : adobe

चुकंदर या पंपकिन सीड्स, किसमें होता है अधिक आयरन?

Freepik.com
Read Now