अमर उजाला
Sun, 15 June 2025
सुबह उठते ही हाई ब्लड प्रेशर कई लोगों में एक सामान्य, लेकिन खतरनाक संकेत हो सकता है।
इसे नजरअंदाज करना हार्ट अटैक या स्ट्रोक जैसे बड़े जोखिमों को बढ़ा सकता है। पर इसकी पहचान कैसे करें?
खासकर सिर के पिछले हिस्से में भारीपन या दर्द होना हाई बीपी का एक आम लक्षण है।
अचानक उठने पर सिर घूमना या संतुलन बिगड़ना भी हाई ब्लड प्रेशर की ओर इशारा करता है।
सुबह-सुबह दिल की धड़कन तेज होना या घबराहट महसूस होना संकेत हो सकता है कि आपका बीपी बढ़ा हुआ है।
आंखों के सामने धुंध छाना या स्पष्ट न दिखना भी हाई बीपी के कारण हो सकता है।
आपको चिड़चिड़ापन, गुस्सा आने जैसी समस्याओं का भी अनुभव हो सकता है।
क्या होता है डिजिटल फास्टिंग?