मुंह के छालों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय

अमर उजाला

Thu, 10 April 2025

Image Credit : freepik
मुंह और जीभ पर छाले होने का मुख्य कारण पेट का ठीक तरीके से साफ न होना हो सकता है, आज हम आपको मुंह के छालों से राहत पाने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे
Image Credit : freepik

पानी

मुंह के छाले होने पर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करें, इससे पेट साफ होगा और मुंह के छाले की समस्या नहीं होगी

 
Image Credit : freepik

शहद

शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह के छाले जल्दी ठीक करने में मदद कर सकते हैं, इसको सीधे छाले पर लगा सकते हैं
Image Credit : freepik

नारियल का तेल

नारियल के तेल में रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो नैचुरल तरीके से मुंह के छाले ठीक करने में मदद करते हैं, सोने से पहले तेल को सीधे छाले पर लगाना चाहिए

 
Image Credit : freepik

नमक का पानी

गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर कुल्ला करने से भी मुंह के छालों में आराम मिलता है
Image Credit : freepik

केला

पके केले को शहद के साथ मिलाकर छालों पर लगाने से भी मुंह के छालों में आराम मिलता है
Image Credit : Adobe Stock

संतरा

विटामिन सी की कमी से मुंह में छाले हो सकते हैं, ऐसे में संतरे का इस्तेमाल मुंह के छालों को ठीक करने में मदद कर सकता है
Image Credit : freepik

ये दिक्कतें हो रही हों तो रोज खाइए एक नींबू या संतरा

Freeepik.com
Read Now