इन उपायों से जड़ से दूर होती है गले की खरास

अमर उजाला

Wed, 29 October 2025

Image Credit : Freepik.com

गले की खराश या दर्द एक आम समस्या है जो अक्सर संक्रमण, ठंड या प्रदूषण के कारण होती है। 
 

Image Credit : Freepik.com

इसे जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय सबसे ज्यादा असरदार माने जाते हैं।

Image Credit : Freepik.com

नमक के पानी के गरारे

यह सबसे पुराना और सबसे प्रभावी उपाय है। गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर दिन में 3 से 4 बार गरारे करने से गले की सूजन कम होती है और गले में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होते हैं।
Image Credit : freepik.com

हल्दी और दूध का सेवन

रात को सोने से पहले गर्म दूध में एक चुटकी हल्दी और थोड़ी सी काली मिर्च मिलाकर पीने से गले के संक्रमण से लड़ने की शक्ति मिलती है और यह गले को आराम पहुंचाता है।
Image Credit : freepik.com

शहद और अदरक

एक चम्मच अदरक के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार धीरे-धीरे चाटने से खांसी और खराश में तुरंत आराम मिलता है।
Image Credit : Adobe stock

भाप लेना

गर्म पानी में नीलगिरी या पुदीने के तेल की कुछ बूंदें डालकर भाप लेने से श्वसन मार्ग में जमा बलगम और गंदगी साफ होती है, जिससे सांस लेना आसान होता है और गले की खराश कम होती है।
Image Credit : Freepik

पेशाब में अधिक झाग आना किस बीमारी का संकेत है?

Freepik.com
Read Now