धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Image Credit : Pexels.com
Read More

कान में पानी जाना एक आम समस्या है, जिससे लोग बहुत असहज अनुभव करते हैं। स्विमिंग करते समय, नहाते समय या बारिश में भीगने पर अक्सर कान में पानी चला जाता है। 
 

Image Credit : Adobe Stock Images

अगर इस पानी को तुरंत न निकाला जाए, तो इससे ओटिटिस एक्सटर्ना या फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप कुछ उपाय अपना सकते हैं।

 

Image Credit : Freepik.com

ग्रेविटी का उपयोग करें

कान के छेद को अपनी हथेली से कसकर बंद करें और फिर अचानक हटा दें। इससे एक वैक्यूम बनता है जो पानी को खींचने में मदद करता है। 

 
Image Credit : Freepik.com

हेयर ड्रायर का उपयोग

सबसे कम गर्मी पर सेट करके हेयर ड्रायर को कान से एक फुट दूर रखें और हवा को कान की ओर करें। इससे गर्म हवा पानी को वाष्पित करने में मदद करती है। इस उपाय में सावधानी बरतें ताकि कान न जले।
Image Credit : Instagram

जम्हाई लें या चबाएं

ऐसा करने से कान के अंदर की यूस्टेशियन ट्यूब्स खुल जाती हैं। जब ये ट्यूब्स खुलती हैं, तो फंसा हुआ पानी आसानी से बाहर निकल सकता है।
Image Credit : Freepik.com

अगर पानी निकालने के बाद भी दर्द या भारीपन बना रहता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Image Credit : Adobe Stock

चिया और अलसी के बीज खाने के क्या लाभ हैं?

Freepik.com
Read Now