क्या होते हैं ट्यूबरक्लोसिस के लक्षण

अमर उजाला

Thu, 31 March 2022

Image Credit : istock

ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी एक संक्रमण है, जो शरीर के विभिन्न भागों को संक्रमित कर सकता है.
 

Image Credit : istock

कोरोना की तरह फेफड़ों की टीबी भी खांसी, छींक के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर सकती है
 

Image Credit : istock
टीबी होने पर संक्रमित व्यक्ति में कुछ ख़ास लक्षण दिखते हैं जैसे थकान, बुखार, तीन या उससे ज्यादा हफ्तों से खांसी, अचानक वजन घटना
 
Image Credit : istock

ट्यूबरक्लोसिस कई प्रकार के होते हैं जैसे: 
 

Image Credit : istock

एक्टिव टीबी

एक्टिव टीबी में आपके शरीर में मौजूद टीबी के बैक्टीरिया सक्रिय होते हैं और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं
 

Image Credit : istock

लेटेंट टीबी

लेटेंट टीबी के अंदर आपके शरीर में टीबी के बैक्टीरिया मौजूद तो होते हैं, लेकिन वे सक्रिय नहीं होते
Image Credit : istock

एक्स्ट्रापलमोनरी टीबी

 जब टीबी के बैक्टीरिया फेफड़ों के अलावा दूसरे अंगों को प्रभावित करते हैं
Image Credit : istock

ओवर ईटिंग करने से हो सकती हैं ये बीमारियां

istock
Read Now