बार-बार गुनगुना पानी पीने से पाचन पर क्या असर पड़ता है?

अमर उजाला

Wed, 26 November 2025

Image Credit : freepik.com

यह एक आम धारणा है कि गुनगुना पानी हमेशा फायदेमंद होता है, लेकिन इसका अत्यधिक और अनुचित सेवन पाचन और हाइड्रेशन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

Image Credit : freepik.com

पाचन एंजाइमों का पतला होना

पेट में भोजन को पचाने के लिए एसिड और डाइजेस्टिव एंजाइम्स सही सांद्रता में होने चाहिए। अगर आप बार-बार गुनगुना पानी पीते हैं, इससे आपके पाचन पर नकारात्मक असर पड़ता है।
 
Image Credit : Freepik.com

इससे भोजन को ठीक से तोड़ने की पेट की क्षमता कम हो जाती है, जिससे अपच या पोषक तत्वों के अवशोषण में कमी आ सकती है।

Image Credit : Freepik.com

डिहाइड्रेशन की आशंका

जब लोग गुनगुना पानी पीते हैं तो उससे प्यास नहीं बुझ पाती है, जिससे डिहाइड्रेशन की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए सामान्य समय में नॉर्मल पानी पीने की भी आदत डालें।
Image Credit : Freepik.com

विषेशज्ञों के मुताबिक आप दिनभर में सुबह के समय 1-2 गिलस गुनगुना पानी पीएं। इसके बाद आप दिनभर नॉर्मल पानी पी सकते हैं।

Image Credit : Freepik.com

कोशिश करें कि दिनभर में कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं।

Image Credit : Freepik.com

इन उपायों से चुटकियों में निकल जाएगा कान में गया पानी

Adobe Stock
Read Now