अमर उजाला
Fri, 14 November 2025
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फेफड़ों का हेल्दी रहना जरूरी है।
धूम्रपान की आदत को फेफड़ों के लिए सबसे खतरनाक माना जाता है।
सिगरेट के अलावा भी कुछ चीजें फेफड़ों की सेहत को कमजोर करने वाली हो सकती हैं।
लगातार प्रदूषण में रहना रोज 5-10 सिगरेट पीने जितना नुकसान कर सकता है।
इंडोर पॉल्यूशन यानी घर के भीतर का प्रदूषण भी फेफड़ों के लिए काफी खतरनाक माना जाता है।
फैक्टरी और औद्योगिक रसायन जैसे अमोनिया, बेंजीन, पेंट थिनर फेफड़ों में जाकर कैंसर गंभीर जोखिमों को बढ़ा देते हैं।
कमरे की फ्रेशनर स्प्रे, हेयर स्प्रे, कीटनाशकों के संपर्क में रहना भी फेफड़ों के लिए खतरनाक है।
हार्ट फेलियर से बचने के लिए तुरंत इन आदतों को बोलें बाय