अमर उजाला
Tue, 7 January 2025
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) चीन के बाद अब कई अन्य देशों में भी बढ़ रहा है।
सोमवार को भारत में इसका पहला मामला रिपोर्ट किया गया। अब तक ये करीब पांच राज्यों में फैल चुका है।
छोटे बच्चों, 65 वर्ष से अधिक उम्र के या फिर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वालों में गंभीर लक्षणों का जोखिम अधिक होता है।
संक्रमण के कारण बुखार, खांसी, नाक बहने, गले में खराश, घरघराहट, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
एचएमपीवी और कोरोना कई मामलों में मिलते-जुलते लक्षणों वाले माने जा रहे हैं।
संक्रमित व्यक्ति से निकट संपर्क, दू्षित सतहों को छूने से ये रोग फैल सकता है।
इससे बचाव के लिए हाथों की स्वच्छता, छींकते-खांसते नाक-मुंह ढकने और इम्युनिटी बढ़ाने की सलाह दी जाती है।
एचएमपीवी संक्रमितों में देखे जा रहे हैं ये लक्षण