प्रोटीन का सबसे अच्छा शाकाहारी स्रोत क्या है?

अमर उजाला

Sun, 16 November 2025

Image Credit : Adobe Stock

शाकाहारी डाइट फॉलो करने वाले लोगों के लिए प्रोटीन की जरूरत पूरी करना आसान है, क्योंकि प्रकृति में इसके कई बेहतरीन स्रोत मौजूद हैं। 

Image Credit : Adobe Stock

प्रोटीन का सबसे अच्छा शाकाहारी स्रोत केवल एक भोजन नहीं, बल्कि खाद्य पदार्थों का एक समूह है, जिनमें दालें और फलियां प्रमुख हैं।

Image Credit : ANI

दालें और फलियां

दालें (जैसे मसूर, मूंग, अरहर) और फलियां (जैसे छोले, राजमा) प्रोटीन के पावरहाउस हैं। एक कप पकी हुई दाल में लगभग 15 से 18 ग्राम प्रोटीन हो सकता है।

 
Image Credit : Adobe Stock

सोया उत्पाद

सोयाबीन से बने उत्पाद जैसे टोफू, टेम्पेह, और सोया नगेट्स को अक्सर प्रोटीन का सबसे संपूर्ण शाकाहारी स्रोत माना जाता है।

 
Image Credit : instagram

डेयरी उत्पाद

पनीर, दही, और दूध भी बेहतरीन प्रोटीन स्रोत हैं, खासकर व्हे प्रोटीन और कैसिइन के कारण।
Image Credit : इंस्टाग्राम

मेवे और बीज

बादाम, अखरोट, चिया बीज, और कद्दू के बीज प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट का अच्छा मिश्रण प्रदान करते हैं।
 
Image Credit : Adobe stock

पेट में अल्सर होने पर दिखते हैं ये शुरुआती लक्षण

Adobe stock
Read Now