बार-बार मीठा खाने की क्रेविंग हो तो क्या करें?

अमर उजाला

Wed, 7 January 2026

Image Credit : Freepik.com

बार-बार मीठा खाने की तीव्र इच्छा होना, जिसे 'शुगर क्रेविंग' कहा जाता है, अक्सर शरीर में पोषण की कमी या ऊर्जा के गिरते स्तर का संकेत होता है। 
 

Image Credit : Freepik.com

जब हमारे खून में शुगर का लेवल अचानक कम होता है, तो मस्तिष्क तुरंत ऊर्जा पाने के लिए मीठे की मांग करता है।
 

Image Credit : Freepik.com

प्रोटीन और फाइबर बढ़ाएं

अपने भोजन में दालें, अंडे, नट्स और पनीर शामिल करें। प्रोटीन और फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं और ब्लड शुगर को स्थिर रखते हैं, जिससे मीठे की तलब कम होती है।

 
Image Credit : Freepik.com

मैग्नीशियम की कमी

चॉकलेट की बहुत अधिक क्रेविंग शरीर में मैग्नीशियम की कमी का संकेत हो सकती है। ऐसे में कद्दू के बीज, बादाम या डार्क चॉकलेट (70% से अधिक कोको) का सेवन करें।
Image Credit : Freepik.com

पानी पिएं

कई बार मस्तिष्क प्यास और भूख के बीच अंतर नहीं कर पाता। जब भी मीठा खाने का मन करे, पहले एक गिलास पानी पिएं; इससे क्रेविंग अक्सर शांत हो जाती है।

 
Image Credit : Freepik.com

प्राकृतिक मिठास चुनें

सफेद चीनी के बजाय फल (जैसे केला या सेब), खजूर या किशमिश खाएं। ये न केवल मिठास देंगे बल्कि शरीर को जरूरी विटामिन भी प्रदान करेंगे।
Image Credit : Adobe

कंबल ओढ़कर सोने के जबरदस्त फायदे

Adobe Stock
Read Now