अमर उजाला
Sat, 18 October 2025
ठंडी या गर्म चीज खाने पर दांतों में होने वाली तेज चुभन या दर्द को दांतों की संवेदनशीलता या झनझनाहट कहते हैं।
यह झनझनाहट तब होती है जब दांत के बाहरी सुरक्षात्मक परत, एनामेल, या मसूड़ों के हटने के कारण दांत की अंदरूनी परत डेंटीन उजागर हो जाती है।
अगर यह झनझनाहट लगातार बनी रहे, तो आपको किसी डेंटिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
खाना खाने के तुरंत बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?