स्वाद ही नहीं सेहत का भी खजाना है अदरक वाली चाय

अमर उजाला

Thu, 4 September 2025

Image Credit : Freepik.com

अदरक वाली चाय न सिर्फ स्वाद में कमाल होती है बल्कि सेहत के लिए भी किसी खजाने से कम नहीं है।

Image Credit : Freepik

इसके सेवन से आपको कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं।
Image Credit : adobe stock

अदरक वाली चाय पेट के गैस-अपच और मतली को कम करती है।

Image Credit : Freepik

अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सर्दी-जुकाम और वायरल इंफेक्शन से आपको बचाते हैं।

Image Credit : Adobe Stock

अदरक वाली गर्म चाय गले की खराश, खांसी और बलगम को जल्दी ठीक करती है।

Image Credit : Freepik.com

अदरक खून को पतला करने में मदद करती है जिससे दिल की सेहत अच्छी रहती है।

Image Credit : adobe stock photos

इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर में सूजन, जोड़ों का दर्द और मांसपेशियों की जकड़न में राहत देती है।

Image Credit : Adobe stock
थकान, सिरदर्द और माइग्रेन जैसी दिक्कतों से राहत पाने के लिए भी आप इसका सेवन कर सकते हैं।
Image Credit : Freepik.com

कितनी मात्रा में नमक का सेवन 'सेफ' है?

Freepik
Read Now